हमारे बारे में

सूचना तकनीक का प्रयोग कर सुशासन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अलीगढ़ प्रशासन द्वारा विकसित 'अलीगढ़ सुशासन' एक समन्वित एकीकृत कम्प्यूटर प्रणाली है| यह प्रणाली नागरिकों एवं शासन/विभागों/शासकीय कार्यालयों के बीच आसान एवं पारदर्शी तरीके से संवाद स्थापित करने में सहायक होगी| नागरिक किसी भी समय आवेदन को ऑनलाइन दर्ज/ट्रैक कर सकेंगे| इस प्रणाली से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदन पत्र एक ही पोर्टल/प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगी जिससे जनमानस के साथ -साथ विभागीय अधिकारियों को भी सन्दर्भों के निस्तारण एवं अनुश्रवण की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी |

प्रभावी आवेदन प्रबंधन, निवारण और निगरानी के लिए एक एकीकृत कम्प्यूटरीकरण प्रणाली का विकास गया है, जिसके माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय में चल रही आवेदन प्रकिया को एक प्लेटफॉर्म पर समाहित किया जा रहा है जिससे नागरिकों एवं शासन/विभागों के बीच आसानी एवं पारदर्शी रूप से संवाद हो सकेगा तथा नागरिक किसी भी समय(24*7) आवेदन को दर्ज/ट्रैक कर सकें तथा सम्बंधित विभागों/अधिकारियों को निस्तारण एवं अनुश्रवण की सुगम सुविधा भी उपलब्ध हो सके I उक्त प्रणाली में प्रथम चरण में चरित्र एवं वारिसान प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जनसाधारण को पोर्टल एवं जनसुविधा/लोकवाणी केंद्र आदि के माध्यम से प्राप्त कराया जा रहा है | भविष्य में अन्य आवेदन प्रकिया में प्राप्त संदर्भो हेतु भी इस प्रणाली का उपयोग किया जायेगा | उक्त प्रणाली में दर्ज सन्दर्भों का अनुश्रवण लोकआवेदन अनुभाग, जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा I